असरोगा में बसाई जाएगी औद्योगिक नगरी,116 एकड़ जमीन चिह्नित

असरोगा में बसाई जाएगी औद्योगिक नगरी,116 एकड़ जमीन चिह्नि
सुलतानपुर/ उद्योग विहीन जिले को नई पहचान दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। सदर तहसील के असरोगा में हाईवे किनारे औद्योगिक नगरी बसाई जाएगी। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की पहल पर असरोगा और शाहपुर सरकंडेडीह गांव की 116 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।डीएम के निर्देश पर तैयार प्रस्ताव में असरोगा गांव की 33.26 हेक्टेयर और शाहपुर सरकंडेडीह की 14.20 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक क्षेत्र के लिए चयनित की गई है। इसमें सरकारी और किसानों की जमीन शामिल है। दोनों गांवों में ग्राम समाज की भी करीब तीन हेक्टेयर भूमि है।औद्योगिक क्षेत्र के लिए दोनों गांवों के 878 किसानों की 44.63 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार इस भूमि का मूल्य करीब 21.35 करोड़ रुपये है। चार गुना मुआवजा देने पर किसानों को 85.43 करोड़ रुपये का भुगतान होगा।हाईवे किनारे औद्योगिक नगरी बसने से जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।
उत्पादन से लेकर आपूर्ति तक के कार्यों में लोग जुड़ेंगे। इससे जिले का आर्थिक व सामाजिक विकास भी होगा।जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास जिले की बड़ी उपलब्धियों में शामिल होगा और उद्योग लगने से सुलतानपुर का नक्शा बदल जाएगा।




