दूबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया में वर्ष 1974 में हुए विद्युतीकरण के जर्जर तार से हो रही सप्लाई l
जर्जर ट्रांसफॉर्मर की वजह से फुंक रहे घरों के विद्युत उपकरण

दूबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया में वर्ष 1974 में हुए विद्युतीकरण के जर्जर तार से हो रही सप्लाई
जर्जर ट्रांसफॉर्मर की वजह से फुंक रहे घरों के विद्युत उपकरण
चुने जनप्रतिनिधी घर बैठे कर रहे चिट्ठीबाजी
————-
(सुल्तानपुर) दुबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया के ग्राम डिहवा में ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल खराब हो गया है । जिससे फेल होने के कारण घरेलू विद्युत उपकरण फुंक जा रहा हैं।

इलाके के विद्युत कर्मी मरम्मत करते करते ऊब गए हैं, वहीं चुने हुए जनप्रतिनिधी भी समस्या दूर करने के बजाय घर बैठे चिट्ठीबाजी कर रहे हैं। डिहवा गावँ के लोगों कहना है कि विभाग गांधी आश्रम का ट्रांसफार्मर बदलवाकर उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने के साथ साथ की पुराने वर्ष 1974 के लगे जीर्ण शीर्ण विद्युत तार को बदलवा दें । क्षेत्र के अमन, राजन गुड्डू, अभिलेख ,राजेश आदि का कहना है कि लोड बढ़ने पर तार टूट कर गिर जा रहा है । जिससे कई बार किसानों की फसल भी जल गई है ।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी इधर कभी ध्यान नही दिया, वोट लेने के बाद कभी क्षेत्र में रुख नही किया। तार की दूरी तकरीबन 1100 मीटर केबल करने की मांग की गई है। जो गांधी आश्रम से डिहवा गांव तक नए स्तर से विद्युतीकरण करने की मांग की गई है।




