संदेश फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने जन्मदिन पर किया रक्तदान l

संवाददाता सुल्तानपुर
_______________________
सुल्तानपुर।
जिले के सामाजिक संगठन संदेश फाउण्डेशन के अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप यादव ने अपने 31वें जन्मदिन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया, उक्त अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, समाजसेवी प्रदीप यादव ने रक्तदान करने पश्चात कहा कि मेरा खून किसी ऐसे जरूरत मंद मरीज को दिया जायेगा, जिसे मैं जानता तक नहीं, लेकिन मेरा खून यदि किसी को जीवन देने का काम करेगा तो मेरे लिए बहुत खुशी होगी, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यक्ति को निसंकोच रक्तदान करना चाहिए,आपका रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा, इस मौके पर ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अनुराग पाण्डेय सहित तमाम ब्लड बैंक के कर्मचारियों एवं पत्रकार विनोद यादव,समाजसेवी दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष समाजसेवी बृजेश वर्मा उपस्थिति रहे। एवं संगठन के सभी साथियों के सहयोग से गरीब असाहाय जरूरत मंद बच्ची को साईकिल और सिलाई,मशीन, ब्लड दान देने का कार्य लगातार किया जा रहा है, संगठन के अध्यक्ष प्रदीप यादव के जन्मदिन पर संगठन के सम्मानित साथियों और शुभचिंतकों ने फोन काॅल व्हाट्सएप मैसेंजर एवं मिलकर बधाई दिया इसके लिए अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया।




