यू पीलोकल न्यूज़

अखंडनगर हत्याकांड में पहुंचे सपा नेता अशोक सिंह बिसेन

सुल्तानपुर

आज 26 अक्टूबर 25 जिले अंतिम छोर पर स्थित ब्लॉक अखंडनगर के खानपुर पिलाई में 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाशंकर दुबे जो भैंस चराने गए थे उसी गांव हरिजनों मनबढ़ युवाओं ने आपसी झगड़ों में लाठी मांगने पर पुलिस द्वारा पोषित अपराधी ने पीट पीट कर की बुजुर्ग उमाशंकर दुबे की हत्या पुलिसकर्मी ने मारे गए दूबे परिवार के लोगों उनके लड़कों पांच जबरन पुलिस जीप में लाद कर मारा पीटा भी और लाश उठाकर लेकर चले गए

 

सत्तापक्ष माननीय के सह पर पीड़ित परिवार की प्रताड़ना से क्षेत्र के लोगों की आक्रोश आवाज़ ने पुलिस व सता पक्ष के दो माननीयों को गुलाटी मारने पर किया मजबूर फिर पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही ने नज़र आइए पुलिस की साठगांठ क्षेत्र में मनबढ़ अपराधियों के चलते हत्या पर क्षेत्र अब जनाक्रोश दहशत बनी हुई हत्याकांड के दोषियों के भाई खुलेआम अपनी आई डी इंस्ट्राग्राम जो अभिषेक के नाम से है वो गांव के लोगों व स्वर्गीय दुबे के परिवार के लोगों आगे तांडव जान से मारने की धमकी ने पुलिस व शासन की कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रखा है

 

समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर के प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवम् पांडेय नेताद्व्य ने कहा कि अखंडनगर खानपुर पिलाई का दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने कहा कि सत्ता के पोषित अपराधियों ने पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैया ने करा दी उमाशंकर दुबे की हत्या जिले में अपराध को संरक्षण दे पुलिस पर आरोप लगाया चाहे अधिवक्ता महेन्द्र मौर्या अपराधी के खिलाफ बाकियों की गिरफ्तारी की माँग कि है मारे गए उमाशंकर दुबे के परिजनों शासन द्वारा सभी सुविधा मुहैया कराने के 50लाख दिए जाने की माग करते है नेताद्व्यपूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय पांडे शिवम, अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट,के साथ क्षेत्र के विनोद पांडेय, आनंद दुबे, पिंटू मिश्रा, विधान पांडेय,अनिल दुबे मुलचंद त्रिपाठी पत्रकार,राजेश पांडे, गौरीशंकर, पिंटू तिवारी निक्कू तिवारी,अरविन्द सतीश पांडेय, विनय कुमार दो दर्जन लोगों ने परिवारजनों के साथ मांग पत्र देकर कार्यवाही में तेज़ी लाएं जाने की पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी से शासन द्वारा सहायता सहयोग समर्थन में गुहार लगाई।

 

सपा नेताओ ने कहा कि अगर स्वर्गीय दुबे को न्याय देने में देरी हुई तो सड़क पर संघर्ष के लिए विवश होगी परिवार को सुरक्षा की खुलेआम घुम रहे सुरक्षा की माग करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!