बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 5 उम्मीदवारों को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन सीट पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में पांच नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुदा, पूर्णिया से जीतेन्द्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कसबा से मोहम्मद इरफान आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने किशनगंज से अपने मौजूदा विधायक इजहरुल हुसैन का टिकट काटकर पूर्व AIMIM विधायक कमरुल हुदा पर भरोसा जताया है. यह फैसला मुस्लिम बहुल सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने और AIMIM के प्रभाव को कम करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. कमरुल हुदा ने 2019 के उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर किशनगंज से जीत दर्ज की थी.




