लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जोश,डीएम और एसपी ने भी पैदल चलकर दिया एकता का संदेश। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ।
शहर की सड़कों पर सैकड़ों धावकों ने दौड़ लगाकर देश की एकता,अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेडियम के निकट बारात घर परिसर से हुआ। भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, राजप्रसाद उपाध्याय,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह,चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल,सहकारी बैंक चेयरमैन योगेन्द्र प्रताप सिंह, कादीपुर चेयरमैन आनंद जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की।प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों से देश की एकता का प्रदर्शन होता है

सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था,वही आज साकार हो रहा है।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं ,रेस में पुरुष वर्ग के 203 और महिला वर्ग की 106 धाविकाओं ने हिस्सा लिया।

पुरुष वर्ग में इंदर चौधरी प्रथम,कुलदीप यादव द्वितीय और अंकित पाल तृतीय रहे,जबकि महिला वर्ग में माधुरी यादव, मंतशा बानो और अंजलि यादव ने क्रमशः पहला,दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुँवर अनुपम सिंह ने भी पैदल चलकर एकता का संदेश दिया।
रेस को सफल बनाने में ईओ नगर पालिका लालचंद्र सरोज, क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, महेश यादव, मुनेन्द्र मिश्रा, विजय यादव और राजेश कनौजिया की अहम भूमिका रही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और शहरवासी मौजूद रहे।
 
				 
					 
					
 
						



