मूर्ति विसर्जन में उमड़ा आस्था का सैलाब प्रशासन मुस्तैद डीएम-एसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा शांति के साथ संपन्न हो रहा कार्यक्रम

सुलतानपुर । बल्दीराय तहसील क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। भक्तिमय माहौल में देवी मां को विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव स्थित गोमती नदी घाट पर सबसे पहले बघौना बाजार की मूर्ति पहुंची,जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद देवी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।प्रशासन की सख्त निगरानी में श्रद्धालु मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दे रहे हैं।इसी क्रम में पारा बाजार चौराहा पर क्षेत्र से आने वाली सभी मूर्तियों का केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, प्रधान अमन सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि और आचार्य सूर्यभान पांडे ने स्वागत कर पूजन-अर्चन किया।पूरे क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो रहा है। मौके पर डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एसडीएम प्रवीण कुमार, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह , इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।




