पीयूष पांडे नहीं रहे, जानिए कैसे विज्ञापन की दुनिया में आए और घर में कैसा था माहौल।
भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है. उनकी बहन तृप्ति पांडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, “हमारे प्रिय भाई, पीयूष पांडे – आज सुबह में इस दुनिया को अलविदा कह गए. वह सिर्फ़ भारतीय विज्ञापन जगत के सितारे नहीं थे बल्कि उन लाखों दिलों में चमकते रहेंगे, जिन्हें उनकी संवेदनशील लाइनों ने छू लिया था.”
पीयूष पांडे की एक और बहन और चर्चित अभिनेत्री इला अरुण ने हमारे सहयोगी पत्रकार को बताया कि उनके भाई का निधन गुरुवार सुबह 5.50 बजे हुआ।
इला ने कहा, ”पीयूष सांस लेने में दिक़्क़तों से जूझ रहे थे. उन्हें इंफ़ेक्शन हो गया था, जो बढ़ता ही चला गया. मुंबई के एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. यहीं उन्होंने आख़िरी सांस ली. हम सभी भाई-बहनों में सबसे दुलारा और हमारा सहारा हमें छोड़कर चला गया।”
भारतीय विज्ञापनों को एक ख़ास शैली और पहचान देने का श्रेय पीयूष पांडे को दिया जाता है. वह 40 साल से अधिक समय तक विज्ञापन बनाने वाली कंपनी ओगिल्वी इंडिया से जुड़े थे।




