सावधान! समाजसेवी बन वसूली करने वाले है सक्रिय पशु पालक के घर एसपीसीए का वालंटियर्स बन पहुंचे, ग्रामीणों ने घेरा तो भागे

सुलतानपुर. सावधान हो जाइये कहीं आपसे कोई जीव उत्पीड़न की धमकी देकर वसूली न कर लें. ऐसा शुक्रवार को हुआ ज़ब दो लडके बाइक से एक पशु पालक के घर पहुंचें खुद को एसपीसीए का सदस्य बताया गालियां देकर समझ लेने की धमकी दी. ज़ब गाँव वाले जुटे पूछताछ हुई तो खुद को समाजसेवी बताकर भाग खडे हुए.
अलीगंज के निकट ऊंचगांव तेलियानी में गुरुवार को एक व्यक्ति ने उसकी फ़सल चर रही निराश्रित गौवंश को मार दिया था. मामला एसपीसीए पीएफए (पिपल फॉर एनिमल)के सदस्यों को हुई तो वालंटियर्स राहुल श्रीवास्तव व आयुष दूबे वहाँ जा पहुंचें उत्पीड़न करने वाले पर केस करने की बात कहने लगें तो गांव वालों के सामने मारने वाले व्यक्ति ने गलती मानकर गाय के इलाज व जीवन भर पालने का जिम्मा लिया. उसी व्यक्ति के घर शुक्रवार को दुपहर में दो युवक बाइक संख्या यूपी 41 बी पी 9137 से पहुंचें. बताया जाता है कि दोनों ने उक्त व्यक्ति को जाति सूचक गालिया देते हुए गाय को मारने का कारण पुछा और मामला निपटाने की बात करने लगें. तब तक ग्रामीण जमा हो गए.
एसपीसीए से जानकारी ली तो बताया कि कोई वालंटियर्स नही गया. ज़ब कड़ाई से दोनों से पूछा गया तो वे खुद को समाजसेवी बताने लगें. खुद को घिरता देख़ अलीगंज कस्बे के एक व्यक्ति से बात कराई और इस बीच मौका पाकर दोनो भाग निकले. हालांकि कस्बे के सम्मानित व्यक्ति ने पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई और दोनों को पहचानने से इंकार कर दिया है.
फिलहाल जिले में निराश्रित बीमार घायल जीवो का आश्रय गृह में भर्ती कर इलाज व सेवा करने वाली एसपीसीए पीएफए संस्था के नाम पर वसूली की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।




