समाजवादी पार्टी को पी डी ए का साथ इंडिया गठबंधन का विश्वास, अखिलेश यादव को बनाएगा जननायक

आज 17अक्टूबर 25 समाजवादी पार्टी को पी डी ए का साथ इंडिया गठबंधन का विश्वास, अखिलेश यादव को बनाएगा जननायक , ये बातें समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन ने कहा कि किसानों,मजलूमों पिछड़ों शोषितों, वंचितों, शिक्षकों, खाद, पानी, बिजली बिल, गड़बड़ी के लिए संघर्ष कर जनता को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी , इंडिया गठबंधन ने मताधिकार, वोटर अधिकार यात्रा में न्योता देकर बिहार में ताकतवर सहभागी साबित हुए हैं चाहे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का लोकसभा में सेना के शौर्य और सरहद की चिंता में मुखर आवाज़ बुलंद करने की बात हो, या पी डी ए, इंडिया गठबंधन, के साथ आज़ादी का चुनाव के साथ संविधान और अधिकार बचाने की संसद में आवाज बुलंद करना ,सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की,यही जनता से लगातार संवाद ने सबसे बड़ी ताक़तवर आवाज बनकर उभरे ,और जनता ने देश का तीसरा चेहरा बनाकर 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा ये बातें प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन ने कहा कि जो व्यक्ति अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखता है वहीं सफलता की ओर बढ़ता है वो पी डी ए जननायक अखिलेश यादव सर्व समाज को साथ लेकर चलने के नेता धरतीपुत्र से विरासत में मिली हैं यही सोशल इंजीनियरिंग 2027में जनता पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगा




