सुल्तानपुर के विकवाजितपुर ग्रामसभा का रहस्यमय रावण दहन ।

सुल्तानपुर :- सुल्तानपुर जिले के निकट स्थित हनुमानगंज क्षेत्र के विकवाजितपुर ग्रामसभा की एक ऐसी अनोखी परंपरा जो सदियों से लोगों के दिलों में कर गई है घर आइए जानते है क्या है इसके पीछे का सच।
आखिर क्या है यहां की परंपरा
सुल्तानपुर के विकवाजितपुर ग्रामसभा में आज से लगभग 101 वर्ष पहले से ये परंपरा चलती जा रही है जिसको देखने के लिए कई स्थानीय गांव व शहर के लोगों की होती है भीड़। यहां का रावण दहन होता है दशहरा के बाद और एक दिन बाद होती है दिवाली की शाम ।
मेला कमेटी अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव से बातचीत
रावण दहन का पूरा रहस्य
रावण दहन का रहस्य मेला कमेटी के अध्यक्ष से बात करने पे खुद ही सामने आ गया कि जब लोग करते है घरों में दिवाली की तैयारी तो यहां होता है रावण दहन ये पद्धति 101 साल से ऐसे चली आ रही है ऐसा इसलिए है कि जब श्री राम चंद्र जी रावण का वध करके अयोध्या को वापस आए तो उसी खुशी को व्यक्त करने के लिए यहां मेले का आयोजन होता है रामलीला खेला जाता है और रावण का दहन किया जाता है।




