बिना सूचना करंट छोड़ने से लाइनमैन की मौत
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, FIR दर्ज कराने की मांग तेज

सुल्तानपुर।
लम्भुआ थाना क्षेत्र के गरये गांव में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सराय अचल (कोतवाली देहात) निवासी घनश्याम यादव (45 वर्ष) की उस समय मौत हो गई, जब वे 11 हजार वोल्ट लाइन पर सिटडाउन लेकर काम कर रहे थे और विभाग की ओर से अचानक बिना सूचना बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। मृतक संविदा पर ठेकेदार संदीप शर्मा के अधीन काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घनश्याम पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहे थे, तभी अचानक तेज करंट प्रवाहित होते ही वे बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़े। साथी कर्मियों ने उन्हें तुरंत सीएचसी लम्भुआ पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग ने लाइन क्लियरेंस, सुरक्षा प्रोटोकॉल और परमिट-टू-वर्क जैसी बुनियादी प्रक्रियाओं की पूरी तरह अनदेखी की। उनका कहना है कि जब कोई लाइनमैन सिटडाउन लेकर काम कर रहा होता है, तब सप्लाई बहाल करना विभागीय आपराधिक लापरवाही है।
मृतक के भाई राधेश्याम यादव ने थाना लम्भुआ में FIR दर्ज कराने की तहरीर दी है, लेकिन आरोप है कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इससे परिजनों में आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों ने दोषी जेई, एसडीओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने इसे विभागीय लापरवाही से हुई मौत बताते हुए दोषियों के निलंबन, गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।




