काशी में सजेगा ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’ का मंच: डिप्टी सीएम और महापौर ने पीएम मोदी को दिया न्योता।”

धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल के मैदान में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में जल्द ही ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस विशाल खेल महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
काशी बनेगा खेल का केंद्र: ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’ की तैयारी, PM मोदी को मिला न्योता
वाराणसी/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वाराणसी के महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक निमंत्रण सौंपा है।
1. PM मोदी को दिया गया विशेष आमंत्रण
हाल ही में नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) केशव प्रसाद मौर्य और वाराणसी के महापौर (मेयर) अशोक तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान:
* उन्होंने प्रधानमंत्री को काशी की जनता की ओर से ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’ का मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया।
* पीएम मोदी ने इस पहल की सराहना की और काशी में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की।
2. क्या है ‘राष्ट्रीय खेल कुंभ’?
यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा मंच है। इसके मुख्य आकर्षण होंगे:
विविध खेल: इसमें कुश्ती, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ आधुनिक खेलों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रतिभा की खोज: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
स्वस्थ भारत का संदेश: पीएम मोदी के ‘खेलो इंडिया’ विजन को आगे बढ़ाते हुए काशी को खेल हब के रूप में विकसित करना इसका मुख्य लक्ष्य है।
3. काशी के सिगरा स्टेडियम में दिखेगी रौनक
इस खेल कुंभ का मुख्य केंद्र वाराणसी का अत्याधुनिक सिगरा स्टेडियम (डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम) होने की संभावना है, जिसे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है।
4. विकास और खेल का संगम
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह काशी ने बुनियादी ढांचे और पर्यटन में कीर्तिमान स्थापित किए हैं, अब यह खेल कुंभ दुनिया को काशी के खिलाड़ियों की शक्ति दिखाएगा। महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि नगर निगम और प्रशासन मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं।




