
गोंडा।
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस बार बृजभूषण के चर्चा में आने की वजह उनके जन्मदिन पर मिला डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का खास नस्ल का घोड़ा है।
घोड़े की एक झलक पाने के लिए दूर-दराज से लोग उनके पैतृक गांव विश्नोहरपुर पहुंच रहे हैं।सुबह से शाम तक गांव में लोगों की आवाजाही बनी हुई है।
दरअसल बृजभूषण शरण सिंह को पंजाब के तेजवीर बराड,गुरप्रीत सिंह और दीपक ने जन्मदिन पर डेढ़ करोड़ रुपये का घोड़ा लाकर उपहार में दिया है।
घोड़ा इतना महंगा सुनकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा,यार हम तो पागल हो जाएंगे।बता दें कि यह घोड़ा देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुका है।
देश-विदेश में कई अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते हैं।इस घोड़े का पासपोर्ट भी बना हुआ है।घोड़े की शानदार चाल,आकर्षक कद-काठी और बेहतरीन स्वास्थ्य लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।




