यू पीलोकल न्यूज़
महज एक घण्टे हो रही ड्यूटी, खैराबाद स्थित उप डाकघर पर लटक जाता है ताला

सुल्तानपुर शहर का खैराबाद स्थित है उप डाकघर बन्द है। जबकि नियम शाम 5:00 बजे बंद करने का है। दर्जनो उपभोक्तागण खैराबाद मुहल्ले स्थित उप डाकघर पर आए लेकिन बंद होने के कारण वह वापस चले गए।
जीपीएस द्वारा की गई फोटो में बंद दरवाजे पर लगा ताला दिखाई दे रहा है ।समय भी फोटो पर अंकित हो गया है। उपभोक्ता रीना गुप्ता ने बताया कि वह डाकघर में पैसा जमा करने के लिए आई हुई थी लेकिन बीते दो दिन से वह वापस लौट जा रही हैं। बताया जाता है कि सुबह करीब एक घंटे के लिए दफ्तर खुलता है और डाकघर का इंचार्ज 12:00 बजे दफ्तर बन्द कर ताला जड़ देते हैं।



