मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़

सुल्तानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Place-पखरौली रेलवे क्रॉसिंग सुल्तानपुर

Date 3 जनवरी 2025

सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ में ट्रक लूट के कार सवार दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को पुलिस संरक्षा में अस्पताल लाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 6/7 नवंबर 2025 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रक चोरी हुआ था जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध दौराने विवेचना इसमें पांच लोग प्रकाश में आए जिसमें से दो लोगों को 16/17 नवंबर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था । आज सूचना मिली कि उन में से दो अभियुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे हैं इस सूचना पर एसओजी टीम व थाना कोतवाली देहात द्वारा इनकी घेराबंदी की गयी घेराबन्दी करने पर इन लोगों ने पुलिस के ऊपर फायर किया पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर किया जिससे इन दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। इनको प्राथमिक चिकित्सा के लिए सीएचसी लाया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है, यह भी बताना है कि वर्ष 2023 में इनमें से चार अभियुक्तों ने थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर में 34 टन सरिया की लूट की एक घटना कारीत की थी, जिसमें चार लोग प्रकाश में आए थे ।इन पांचो अभियुक्तो मे से वो चार अभियुक्त भी शामिल है जिसमें से एक अभियुक्त हमारी पकड़ से बाहर है शीघ्र ही उसको गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Byte-अखण्ड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!