अस्पताल में भर्ती हुए शोएब अख्तर, वीडियो में हुए इमोशनल, कहा- अगर मैं 4-5 साल और खेलता तो…

By. shaasak

Aug 10, 2022

Shoaib Akhtar Knee Surgery: शोएब ने बताया कि घुटने की चोट की वजह से उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया। वरना वह चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकते थे। शोएब को यह घुटने की समस्य पिछले करीब 10 साल से है।

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। खेलने के दौरान से ही वह घुटने की चोट की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में एकबार फिर इस समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। शोएब ने इस बार घुटने की सर्जरी कराई है। सर्जरी के बाद शोएब ने एक वीडिया भी जारी किया, जिसमें उनका दर्द छलका है।

शोएब ने बताया कि घुटने की चोट की वजह से उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया। वरना वह चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकते थे। शोएब को यह घुटने की समस्य पिछले करीब 10 साल से है। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इसकी सर्जरी कराई है। सर्जरी के बाद शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया।

शोएब इस वीडियो में काफी भावुन दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है। पूर्व पेसर ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है। शोएब ने फैन्स से यह भी दुआ करने कहा कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। शोएब ने वीडियो में कहा- मैं और चार से पांच तक क्रिकेट खेल सकता था। हालांकि, मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। इसी वजह से मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब को 2000 के दशक का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता था। उनकी बॉलिंग स्पीड के आगे कई बल्लेबाज धाराशाई हो जाते थे। शोएब के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। शोएब ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 14 टी-20, 163 वनडे और 46 टेस्ट खेले। टी-20 में उनके नाम 21 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टेस्ट में 178 विकेट हैं।

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *