आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, ट्रेन की बोगियों की तरह चलती दिखाई दी रोशनी, आप भी देखिए अनोखा दृश्य

ByAnju Singh

Sep 14, 2022

प्रदेश के कई शहरों में देर शाम को आसमान में रंगीन रोशनी दिखाई देने से कौतूहल हो गया. कई इलाकों में आसमान में रंगीन रोशनी नजर आई है. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे किसी फाइटर प्लेन के निकलने के बाद यह रंगीन रोशनी आसमान में नजर आई है. ट्रेन की आकार की लाइट हवा में उड़ती देख ग्रामीण परेशान हो गए. ट्रेन की आकार व स्पीड से चलती लाइटें देखकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

उत्तर प्रदेश के औरैया, कन्नौज, इटावा, हरदोई और सीतापुर सहित कई जिलों में सोमवार की शाम से रात तक आसमान में चमकदार टुकड़ों की ट्रेन के डिब्‍बों जैसी लाइन दिखाई देने की चर्चा रही. लोगों के मुताबिक यह विचित्र रोशनी कुछ देर दिखाई देने के बाद आसमान से गायब हो गई. कई लोगों ने रोशनी की तस्‍वीरें और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कीं. इसे लेकर तत्‍काल ही तरह-तरह के कयास लगने लगे. कोई उसे एलियन यूएफओ तो कोई उड़नतश्‍तरी बताने लगा. यह कोई विचित्र रोशनी नहीं बल्कि ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक​ ​​​​​​एलन मस्क का स्‍टारलिंक सेटेलाइट का असर था.

बता दें कि फरवरी में पंजाब में भी ऐसी रोशनी देखी गई थी, जिसे बाद में जम्‍मू पुुुलि‍स की ओर से स्‍टारलिंक सैटेलाइट की रोशनी बताया गया था. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में भी लोगों द्वारा शेयर की जा रही ऐसी रोशनी की तस्‍वीरों को स्‍टारलिंक सेटेलाइट बताते हुए जानकारी दी गई है कि इस हफ्ते की कुछ अन्‍य रातों में भी ऐसी रोशनी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बिल्‍कुल नया है. मध्‍य यूपी के लोगों के लिए ऐसी रोशनी देखने का यह पहला मौका है. स्‍टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है जो पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है. इस काम के लिए उन्‍होंने कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *