राजस्थान में शुरू हुई Airtel 5G Plus सेवा…

ByShailesh Krishna Singh

Jan 18, 2023

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में गिनी जाने वाली भारती एयरटेल , लगातार अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है। एटरटेल ने अब तक 30 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। हालांकि टेलीकॉम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी जियो ने भी अब तक 100 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस पेश की है। फिलहाल आज हम एयरटेल की बात कर रहे हैं, जिसने राजस्थान के तीन शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

राजस्थान के इन शहरों में शुरू हुई सेवा

बीते दिन कंपनी ने अपनी 5G सर्विस की लिस्ट में राजस्थान के जयपुर,उदयपुर और कोटा को शामिल कर लिया है। इसके बाद अब भारत के 30 से अधिक शहरों में एयरटेल 5G की सेवा पहुंच चुकी है। बता दें कि कंपनी 2024 तक पूरे भारत में अपनी सेवा का विस्तार कर देगी।

 

जयपुर के इन जगहों पर होगा 5G

जयपुर के सी-स्कीम, सिविल लाइन्स, बानी पार्क, वैरीजली नगर, मैन्सारोवर, जवाहर नगर, ओल्ड सिटी (वाल्ड सिटी), जोठवाड़ा, मुरलिपुरा, नीरमन नगर और प्रताप नगर इलाके में एयरटेल 5G सेवाएं शुरू हो गई है। बता दें कि यूजर्स 4G के मुकाबले 20-30 गुना तेज स्पीड पाएंगे।

भारती एयरटेल राजस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारुत दिलवारी ने कहा कि मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च की घोषणा करने के लिए बहुत रोमांचित हूं। हम उन्हें एक सहज कनेक्टिविटी देने के लिए तैयार हैं, जिससे उन्हें सुपरफास्ट हाई डेफिनिशन वीडियो-स्ट्रीमिंग, फोटो और वीडियो के तत्काल अपलोडिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी

जयपुर, उदयपुर और कोटा के कस्टमर्स अब एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं। जैसा कि हम बता चुके है 4G की तुलना में 20-30 गुना तक तेजी से गति का आनंद ले सकते हैं। इससे ग्राहकों को सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद मिलता है और साथ ही वे हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, चैटिंग, फोटो के तत्काल अपलोडिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

उदयपुर के इन जगहों पर मिलेगी सेवा

उदयपुर की बात करें तो इसके ओल्ड सिटी क्षेत्र, फतेहसागर झील, हीरान मगरी, गवर्नहान विलास, मद्री औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बडगांव, बेडला और ट्रांसपोर्ट नगर में अब एयरटेल 5G सेवाएं होंगी। वहीं कोटा में चवानी, गुमानपुर, नायापुरा, तलवांडी, महावीर नगर, दादाबदी और विगयान नगर में कंपनी की 5G सर्विस मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *