सुलतानपुर में लांच हुई सोने की वर्क लगी मिठाइयों के साथ छप्पन भोग थाली

ByHitech Point agency

Mar 19, 2023

सुलतानपुर में लांच हुई सोने की वर्क लगी मिठाइयों के साथ छप्पन भोग थाली

 

सुल्तानपुर। देश प्रदेश में ख्याति प्राप्त जिले की एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान मधुवन स्वीट्स ने सुल्तानपुर में पहली बार सोने के वर्क लगी मिठाइयों के साथ छप्पन भोग मिठाई की थाली को लांच कर मिष्ठान व्यवसाय में एक और इतिहास रचा है। इस छप्पन भोग थाली का विशेष आकर्षण रही ड्राई फ्रूट्स की वे मिठाइयाँ जिनमें शुद्ध सोने के वर्क का प्रयोग किया गया है।

मधुवन स्वीट्स के प्रबंधक राजन गुप्ता ने बताया शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स सुरेश कुमार सोनी ने नगर में हुए श्याम बाबा के कीर्तन में प्रसाद चढ़ाने हेतु छप्पन भोग मिठाई की थाली की बनवाने की डिमांड किया। इसके पहले वे छप्पन भोग थाली को लखनऊ से खरीद कर लाते थे। इस बार उनकी इच्छा थी सुल्तानपुर में ही श्याम बाबा के प्रसाद के लिए छप्पन भोग की थाली तैयार हो जिसे मधुवन स्वीट्स प्रतिष्ठान ने पूरा किया। इस अवसर पर उच्च क्वालिटी के मिठाइयों के कद्रदान वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मुझे गर्व है की सुल्तानपुर शहर में भी लखनऊ से बेहतरीन मिठाई किफायती दाम में उपलब्ध है।

विदित हो कि लाल पेड़ा और शाही लड्डू सहित कई उच्च गुणवत्ता व लाजवाब स्वाद की मिठाईयों को सोसाइटी को उपलब्ध कराने के कारण मधुवन स्वीट्स प्रतिष्ठान का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध है। सन् 1953 से स्थापित लगातार पारंपरिक तरीके से बना रही उच्च क्वालिटी की मिठाइयों को उपलब्ध कराते हुए आज सभी की पहली पसंद बने मधुवन स्वीट्स की सराहना जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर, प्रोफ़ेसर, आफिसर्स, पत्रकार, समाजसेवी, राजनेता करते हैं। प्रतिष्ठान के प्रबंधक राजन गुप्ता अपने सम्मानित ग्राहकों के अमूल्य सहयोग और उत्साह वर्धन को अपनी सफलता का मुख्य कारण मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *