‘मेरे लिए पैसे कमाओ…’ एक मिनट बाद ही अकाउंट में आ गए 17 हजार रुपये; जानिए कैसे

ByHitech Point agency

Apr 4, 2023

शख्स ने चैटजीपीटी की मदद से 17 हजार रुपये एक मिनट में अकाउंट में आ गए.  DoNotPay के CEO Joshua Browder  चैटजीपीटी से उसके लिए कुछ पैसे खोजने को कहा और दावा किया कि एक मिनट के भीतर उसके खाते में 210 डॉलर (₹17,220) जमा हो गए.

ChatGPT दिन-ब-दिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है. इसकी हर जगह चर्चा है. कई लोगों में डर है कि कहीं यह जॉब न खा जाए, तो वहीं एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह मानव की काफी मदद आने वाला है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शख्स ने चैटजीपीटी की मदद से 17 हजार रुपये एक मिनट में अकाउंट में आ गए.  DoNotPay के CEO Joshua Browder  चैटजीपीटी से उसके लिए कुछ पैसे खोजने को कहा और दावा किया कि एक मिनट के भीतर उसके खाते में 210 डॉलर (₹17,220) जमा हो गए.

ट्वीट हुआ वायरल

Joshua Browder ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने नए चैटजीपीटी ब्राउज़िंग एक्सटेंशन से मुझे कुछ पैसे खोजने के लिए कहा. एक मिनट के अंदर मेरे पास कैलिफ़ोर्निया सरकार से मेरे बैंक खाते में 210 डॉलर थे.’ उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी ने सबसे पहले कैलिफोर्निया स्टेट कंट्रोलर वेबसाइट पर जाने का विचार दिया.

बता दें, इस वेबसाइट पर अनक्लेम्ड फंड के बारे में जानकारी दी जाती है. आइए आपको थोड़ा आसान शब्दों में समझाते हैं. अगर आपको कोई कंपनी आपको रिफंड करना चाहती है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है तो वो रिफंड कैलिफोर्निया स्टेट कंट्रोलर से मिल जाता है. यही नहीं चैटजीपीटी ने यह भी बताया कि वो कैसे पैसों का दावा कर सकते हैं और कैसे तुरंत अकाउंट में पा सकते हैं.

एक मिनट में आए 17 हजार रुपये

ChatGPT ने जो सुझाव दिए, वो Joshua Browder ने किया. प्रोसेस फॉलो करने के 1 मिनट के अंदर उनके अकाउंट में 17 हजार रुपये आ गए. उन्होंने बताया कि चैटजीपीटी ऐसा खुद भी कर सकता है. उनको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन Capta इसको रोक देगा.

 

 

 

Source :- https://zeenews.india.com/

One thought on “‘मेरे लिए पैसे कमाओ…’ एक मिनट बाद ही अकाउंट में आ गए 17 हजार रुपये; जानिए कैसे”
  1. Well done! This article provides a fresh perspective on the topic. Thanks for sharing your expertise.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *