Twitter logo: एलन मस्क ने नीली चिड़िया की जगह कुत्ते को बना दिया ट्विटर का नया लोगो! यूजर्स हैरान

ByHitech Point agency

Apr 5, 2023

New Twitter Logo: जब से अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में है। मंगलवार (4 अप्रैल 2023) की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ, भारत में जब ट्विटर यूजर्स जागे तो ट्विटर लोगो (Twitter Logo) बदला हुआ दिखा। ट्विटर (Twitter) का आइकॉनिक ब्लू-बर्ड (Blue Bird) लोगो की जगह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Doge Meme की एक तस्वीर दिख रही है।

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट का जवाब दिया और ‘as promised’ लिखकर लोगो बदलने की पुष्टि भी कर दी। हालांकि, मस्क ने लोगो बदलने के संकेत काफी पहले दे दिए थे। जब उन्होंने ट्विटर के ऑफिस में सीईओ की कुर्सी पर एक Doge (कुत्ते) को बैठा दिया था।

खास बात है कि ट्विटर के लोगो के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin का लोगो आने के बाद इसका प्राइस 20 फीसदी तक बढ़ गया। अब मीम कॉइन की कीमत 0.092 डॉलर तक बढ़ गई है जो एक महीने में इसकी सबसे ज्यादा कीमत है। गौर करने वासी बात है कि यह लोगो Shibu Inu और Dogecoin का लोगो भी है।

Twitter के होम वेब पेज पर हुआ बदलाव

बता दें कि ट्विटर के वेब पेज पर ही अभी लोगो बदला गया है। और Twitter Mobile ऐप पर ब्लू बर्ड लोगो अभी भी मौजूद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *