UPI Payment : क्या होती है ‘Pre-Sanctioned Credit Line’ आप कैसे उठा सकते हैं UPI के जरिए फायदा?

ByHitech Point agency

Apr 8, 2023

रिजर्व बैंक के मुताबिक यूपीआई लगातार अपना विस्तार कर रहा है। इससे पहले RuPay Credit Cards को ही यूपीआई से लिंक करने की घोषणा हुई थी। अब उसे और एडवांस करते हुए बैंकों को प्री सैंक्शंड क्रेडिट लाइन देने की अनुमति दी जा रही है।

Pre-Sanctioned Credit Line, UPI Payment, Credit Line Loan :

 केंद्रीय रिजर्व बैंक ने अपनी तीन दिल चली बैठक के बाद एक बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के तहत आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब बैंक के प्री सैंक्शंड क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐलान के बाद से ही ये चर्चा में है। जिसे समझने के फेर में लोग अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं। कुछ लोगों का सवाल है कि क्या अब यूपीआई के जरिए ही बैंक से लोन लिया जा सकेगा। क्रेडिट लाइन और लोन में अंतर क्या है। ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब लोग जानना चाहते हैं।

ग्राहकों के लिए नया प्रोडक्ट

रिजर्व बैंक के मुताबिक यूपीआई लगातार अपना विस्तार कर रहा है। इससे पहले RuPay Credit Cards को ही यूपीआई से लिंक करने की घोषणा हुई थी। अब उसे और एडवांस करते हुए बैंकों को प्री सैंक्शंड क्रेडिट लाइन देने की अनुमति दी जा रही है

क्या होती है क्रेडिट लाइन?

इस बारे में कुछ भी समझने से पहले ये समझें कि क्रेडिट लाइन है क्या। इसे आप कर्ज लेने का एक और जरिया समझ सकते हैं। जिसके तहत बैंक से अपनी सुविधा के हिसाब से भी कर्ज ले सकते हैं। हालांकि इसकी लिमिट तय होती है। पुरानी प्रक्रिया के तहत मिल रहे लोन के मुकाबले क्रेडिट लाइन के जरिए लोन लेना ज्यादा आसान होगा। साथ ही इसका इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा ही होगा।

कैसे मिलेगा लाभ?

इस सुविधा का लाभ लेने की प्रक्रिया बैंक से शुरू होगी। बैंक से आपको एक क्रेडिट लाइन सैंक्शन करवानी होगी। आपका आवेदन मिलने के बाद बैंक अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करेगा। ये प्रोसेस भी उसी तरह होगा जैसे आम लोन के साथ होता है। क्रेडिट लाइन से लोन देने से पहले भी बैंसक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर, लोन हिस्ट्री पूरी तरह चैक करेगा। उसके बाद आपकी क्रेडिट लिमिट तय होगी।

फीस कितनी होगी?

फीस कितनी होगी ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी रिजर्व बैंक ने भी इस के बारे में कोई जानकारी दी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *