बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे असलहे की फोटो

ByHitech Point agency

May 3, 2023

एक नाली बंदूक फौजी ने देखने के लिए दी थी

शोशल मीडिया पर वायरल फोटो की पड़ताल में सच आया सामने

(सुल्तानपुर) दो दिन से वायरल हो रही फोटो की पड़ताल में सच सामने आ गया है।अशलहे के साथ बैठे युवक को कूरेभार पुलिस ने खोज निकाला है। मालूम हो कि 02 मई को साथ तीन व्यक्तियों की वायरल फोटो के सम्बन्ध में पुलिस जांच करना शुरू कर दिया।जांच में ललित यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव नि० सराय गोकुल थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढोने का कार्य करता है। उसी क्रम में अवकाश प्राप्त फौजी इन्द्रमणि सिंह पुत्र चन्तामणि नि० ग्राम करपिया थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी (मो0नं0 9450914299) ने माह जून 2022 में अपनी ससुराल ग्राम मुकुन्दीपुर थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर ने मिट्टी गिराने की बात ललित यादव उपरोक्त से किया जिसपर ललित यादव अपने साथ अपने सहयोगी दिपक प्रजापति पुत्रक्ष स्व० मुन्नूलाल नि0 ग्रम सराय गोकुल थाना कुरेभार जनपद सुलातपुपर एवं सुमित यादव नि० ग्राम चन्तापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को मय 03 ट्रैक्टर के जाकर मिट्टी गिराया। इधर एसओ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि इन्द्रमणि सिंह जो लाइसेंसी है। (ला0नं0 647/ सुलतानपुर 12 बोर एक नाली) के अपनी ड्यूबेल पर अपनी बान्दूक के साथ मौजूद थे। जिनसे ललित यादव मांग कर देखने लगा। उक्त लाइसेन्सी बन्दूक दिनांक 14/01/2023 को इन्द्रमणि सिंह ने साकेत गन हाउस में जमा कर दिया है। जिसकी कापी भी पुलिस के पास आ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *