हाईस्कूल की यूपी टापर सीता ग्रुप आफ एजूकेशन की छात्रा प्रियांशी सोनी को नई दिल्ली के केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अधीक्षक ने रिस्टवाच देकर सम्मानित किया। बलरामपुर के बीईओ ने भी प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया है।
बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क में अधीक्षक के पद पर तैनात महमूदाबाद निवासी शशांक वर्मा सीता इंटर कालेज पहुंचे। उन्होंने हाईस्कूल की प्रदेश मेरिट में टाप करने वाली प्रियांशी सोनी को रिस्टवाच देकर सम्मानित किया। बलरामपुर में बीईओ के पद पर तैनात अशोक पाठक ने भी कालेज पहुंचकर प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया। सुपीरियर इंटर कालेज बाबाकुटी के प्रबंधक रामचंद्र वर्मा व गोल्डेन पिज्जा हाउस के रवि वर्मा ने हाईस्कूल की यूपी टापर प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अधीक्षक ने रिस्टवाच देकर सम्मानित किया यूपी टापर छात्रा प्रियांशी सोनी को
