गूगल बंद करेगा Gmail अकाउंट, कहीं आप तो नहीं है शामिल, जानें किस पर होगा एक्शन

अगर आपका जीमेल या फिर गूगल फोटो अकाउंट हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल गूगल की ओर से लाखों की संख्या में जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा। गूगल ने ऐलान किया है कि दिसंबर 2023 की शुरुआत से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने का सिलसिला शुरू होगा। अब आप पूछेंगे कि आखिर कौन से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद होंगे, तो बता दें कि गूगल की तरफ से इनएक्टिव गूगल फोटो और जीमेल अकाउंट को बंद किया जाएगा। मतलब जो जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट एक या फिर दो साल से बंद पड़े हैं, ऐसे सभी अकाउंट को गूगल बंद करेगा।

क्यों बंद किए जा रहे Gmail अकाउंट?

गूगल का मानना है कि जिन अकाउंट को एक या दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो गैरजरूरी हैं। ऐसे सभी अकाउंट को बंद कर देना चाहिए। गूगल का मानना है कि इससे जोखिम को कम और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में मदद मिलेगी।

किन Gmail अकाउंट को बंद किया जाएगा?

गूगल की तरफ से पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा। यह नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा।

डिलीट होने वाले Gmail अकाउंट्स का कैसे लगेगा पता?

Google की मानें, तो इनएक्टिव अकाउंट को एक साथ नहीं बंद किया जाएगा। यह एक चरणबद्ध प्रक्रिया होगी। सबसे पहले उन अकउंट को बंद किया जाएगा, जिन्हें बनाने के बाद कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। वही किसी भी अकाउंट को बंद करने से पहले कंपनी उस अकाउंट पर कुछ माह पहले ही मैसेज भेजेगी कि आपके अकाउंट को इनएक्टिव होने की वजह से बंद किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *