छह महीने से घर में खड़ी बाइक के कटे 14 चालान; जानिए पूरा मामला

ByHitech Point agency

Jun 20, 2023

हरियाणा में छह महीने से घर में खड़ी बाइक के गाजियाबाद में कटे 14 चालान; जानिए पूरा मामला

हरियाणा के नवाबगढ़ में छह महीने से घर पर खड़ी बाइक का गाजियाबाद में 18 चालान कट गए। दरअसल में गाजियाबाद में साले ने बाइक एक चुराई और हरियाणा का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जीजा को दे दी। जीजा तीन साल तक बाइक चलाता रहा।

गाजियाबाद । गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। साले ने बाइक चुराई और हरियाणा का फर्जी नंबर लगाकर जीजा को दे दी। वह गाजियाबाद में तीन साल से यह बाइक चलाता रहा। इसका मामला तब पता चला जब बाइक के चालान हुए।
गाजियाबाद में दर्ज कराया केस
जिसके पास उस नंबर की बाइक थी, वह चालान होने पर गाजियाबाद पहुंचा। उसने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया। छानबीन कर थाना कविनगर पुलिस ने सोमवार शाम आरोपित को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रजापुर का अजीत सिंह उर्फ आजाद है।

हरियाणा में खड़ी बाइक का गाजियाबाद में चालान
शनिवार को हरियाणा में नवाबगढ़ के मुस्तफा खान ने थाना गाजियाबाद के कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक छह माह से घर पर खड़ी है, लेकिन गाजियाबाद में उसके 14 चालान हो गए हैं। चालान की पड़ताल की तो एक चालान में अजीत का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था।
साले ने चोरी कर जीजा को दी थी बाइक
कॉल कर अजीत को बुलाया तो वह बुलेट बाइक के साथ थाने पहुंचा। बाइक के बारे में पूछने पर कहा कि बुलंदशहर के बीबीनगर में रहने वाले उसके साले सुनीत उर्फ सुनील ने तीन साल पहले यह बाइक चलाने के लिए दी थी। सुनील फिलहाल मध्यप्रदेश की आगर मालवा जेल में गांजा तस्करी के आरोप में बंद है।
बाइक की पड़ताल की तो इंजन व चेसी नंबर भी मिटाने का प्रयास किया गया था। बाइक को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि बाइक कहां से चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक अजीत को चोरी व फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर पूर्व में कोई केस दर्ज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *