LPG Cylinder: उज्जवला योजना में हो रही धांधली, गैस सिलेंडर के वसूले जा रहे 1126 रुपये; मैसेज आया 920 रुपये का

ByHitech Point agency

Sep 1, 2023

LPG Cylinder Price बदायूं में घर-घर गैस पहुंचाने वाली उज्ज्वला योजना में धांधली का मामला सामने आया है। फतेहपाल गैस एजेंसी पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं से कुकिंग गैस सिलेंडर के 1125 रुपये वसूले जा रहे हैं। मैसेज नौ सौ बीस का आ रहा है। एक महिला जब इसकी शिकायत लेकर गैस एजेंसी पहुंची तो उससे बदसलूकी की गई और धक्के मार कर निकाल दिया गया।

उझानी। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से घर-घर गैस पहुंच रहा है। देश के गांवों में इस योजना का लाभ लोगों को मिलता रहा है, लेकिन अधिकारियों की वसूली के चलते जनता परेशान है। फतेहपाल गैस एजेंसी पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं से कुकिंग गैस सिलेंडर के 1125 रुपये वसूले जा रहे हैं। मैसेज नौ सौ बीस का आ रहा है।

इसकी शिकायत लेकर जब एक बेवा महिला गैस एजेंसी कार्यालय पर की तो वहां पर मौजूद व्यक्ति ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बेवा महिला को धक्का मार कर कार्यालय से बहार निकाल दिया। जिसकी बेवा महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है।

वसूले गए 1125 रुपये, मैसेज आया 920 का

नगर के मुहल्ला अयोध्यागंज निवासी बेवा मुन्नी बेगम पत्नी स्व.अब्दुल्ली उज्ज्वला गैस योजना की उपभोक्ता हैं, जो 29 अगस्त को अपना कुकिंग गैस भरवाने को फतेहपाल इंडैन गैस एजेंसी पर पहुंची तो उससे गैस सिलेंडर के 1125 रुपये वसूल किए गए। महिला गैस सिलेंडर लेकर अपने घर चली आई। उसके मोबाइल पर 920 रूपये की मैसेज आई।

गैस एजेंसी ने धक्के देकर निकाला

जिसकी शिकायत लेकर मुन्नी बेगम फतेहपाल गैस एजेंसी पर पहुंची तो वहां पर मौजूद व्यक्ति ने अपशब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मुझ बेवा महिला को गैस एजेंसी कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। जिसकी विधवा महिला मुन्नी ने कोतवाली पुलिस में फतेहपाल गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *