‘चवन्नी नहीं हूं कि पलट जाऊं’, BJP से नजदीकी के बीच जयंत चौधरी को बयान पर देनी पड़ी सफाई

Bymanish yadav

Feb 10, 2024

जयंत चौधरी शनिवार को जब राज्यसभा में अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के मुद्दे पर भाषण देने के लिए उठे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से आपत्ति जताई गई. इस बारे में उन्होंने आजतक से कहा, ‘मैं असहज हो गया था. भारत रत्न को बौना क्यों किया जा रहा है?

जयंत चौधरी के हालिया बयानों से यह लगभग तय हो चुका है कि आगामी लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. बस औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर इस पर मुहर लगा दी है. अपने दादा को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनकी तारीफों के पुल बांधे. इस बीच जब पत्रकारों ने उनसे एनडीए में जाने को लेकर सवाल पूछा तो पूछा तो जयंत ने कहा,’अब में किस मुंह से इनकार करूं’.इस बीच जयंत चौधरी के एक पुराने बयान की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ जाने के बारे में पूछने पर कहा था, ‘चवन्नी थोड़ी हूं जो पलट जाऊंगा.विपक्षी इस बयान की याद दिलाकर जयंत चौधरी पर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बारे में जब आजतक ने आरएलडी चीफ से उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा, ‘ये सब मैं ये सब सहन करने के लिए तैयार हूं. मुझे अपने लोगों का हित देखना है. मैंने 2022 में कहा था कि मैं चवन्नी नहीं हूं. लेकिन वो सब चुनावी बातें होती हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *