हरदोई में सड़कें बनी तालाब…बगुले करते हैं मछली का शिकार! पलायन को मजबूर हुए लोग

Bymanish yadav

Feb 12, 2024

शिवहरि दीक्षित/हरदोई : यूपी के हरदोई में साफ-सफाई की व्यवस्था केवल सरकारी दफ्तरों तक ही सीमित है. शहर की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है. आलम यह है कि शहर की गलियां नालों में तब्दील हो चुकी हैं. बदहाल सड़कों और नालों में तब्दील हो चुकी गलियां लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं. इससे सड़कों पर पानी कई दिनों तक भरा रहता है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों को कई तरह की चिंता सता रही है.

हरदोई नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 5 की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं. यहां की गलियां नालों में तब्दील हो चुकी हैं. जिसमें बगुले भी मछलियों का शिकार करने के लिए आने लगे हैं. यहां के निवासियों ने कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया. मगर कई साल से वह इस नरकीय हालत मे जीने को मजबूर हैं.

हरदोई नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 5 की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं. यहां की गलियां नालों में तब्दील हो चुकी हैं. जिसमें बगुले भी मछलियों का शिकार करने के लिए आने लगे हैं. यहां के निवासियों ने कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया. मगर कई साल से वह इस नरकीय हालत मे जीने को मजबूर हैं.

बेटी को चिंता कैसे होगी शादी?
पालिका परिषद के वार्ड संख्या 5 में घरों से निकलने वाला पानी नाली के अभाव में गलियों में भर रहा है. इससे कच्ची गलियों में कीचड़ हो जाता है. जहां से मोहल्लेवासियों को वाहनों की निकासी तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है. यहां की रहने वाली शालू बताती हैं कि उनकी शादी आने वाली 24 फरवरी को है. ऐसे में उन्हें यह चिंता सता रही है कि कैसे उनके रिश्तेदार उनके घर तक पहुंचेंगे और कैसे उनके द्वार पर उनकी बारात आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *