लड़कियां नहीं पसंद, लड़के ही अच्छे लगते हैं… शादी के 3 साल बाद समलैंगिक पति ने मांगा तलाक… मामला पहुंचा थाने

Bymanish yadav

Feb 12, 2024

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां परिजनों ने समलैंगिक युवक की खामियों को छिपाकर दहेज की लालच में एक युवती से शादी कर उसकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया. जानकारी होने पर युवती ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो ससुराल वालों ने युवती के साथ मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा की रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि, 29 मई 2021 को युवती की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के सकुन नगर मोहल्ले के रहने वाले सुरेंद्र कुमार जायसवाल के बेटे मनीष कुमार जायसवाल के साथ हुई थी. युवती के पिता ने शादी में दान दहेज में समान व अन्य खर्च के साथ नगदी समेत 34 लाख रुपए खर्च किये थे. विदा होकर ससुराल पहुंची युवती के साथ ससुराल वालों का आचरण अच्छा नही था. युवती का आरोप है कि पति ने उसे दांपत्य सुख नहीं दिया. पीड़िता का आरोप है कि हनीमून पर भी उसके पति ने को संबंध नहीं बनाए. इस पर उसे शका हुआ कि कहीं पति समलैंगिक या किसी मानसिक बीमारी से तो ग्रसित नहीं. इस बात की जानकारी युवती ने मायके आकर अपने माता-पिता को दी. इस पर माता-पिता ने कहा सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद मायके आए ससुराल वालों ने युवती को भरोसा दिलाते हुए कहा की परेशान न हो सब कुछ ठीक हो जाएगा और विदा कराकर ले गए.

मुझे लड़के अच्छे लगते हैं
आरोप है कि इस दौरान रास्ते में सास ज्ञानवती, ससुर सुरेंद्र व जेठ मुकेश ने गाली गलौज कर युवती के साथ मारपीट की. ससुराल पहुंची युवती ने पति से रास्ते में हुई घटना की जानकारी दी. इसपर पति ने रोते हुए कहा कि मैं तुम्हारे साथ धोखा किया है. तुम मुझे तलाक दे दो. मैंने अपने परिवार और मामा अमृतलाल के दबाव में तुमसे शादी किया. साथ ही अपनी खामियां को उजागर करते हुए कहा कि ‘मैं समलैंगिक हूं, मुझे लड़कियां नहीं पसंद. मुझे लड़के अच्छे लगते हैं. यह बात सुनते ही युवती के पैरों तले से जमीन खिसक गई. जब युवती ने इस बात को अपने परिजनों से बताने के लिए कहा तो उपरोक्त ससुरालीजनों ने युवती को गाली गलौज कर बेल्ट से मारा पीटा. युवती से मारपीट के घटना की जानकारी पर 1 सितंबर 2022 को पहुंचे भाई के साथ युवती मायके वापस आ गई. थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर, जेठ व उसके मामा समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *