देशयू पीलोकल न्यूज़

जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बना राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ l

*तीन वर्षों से लगातार जारी है अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क भोजन वितरण*

/सुल्तानपुर/समाजसेवा की असली मिसाल पेश कर रही जिले की नामचीन स्वयं सेवी संस्था।आपको बता दें कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ पिछले तीन वर्षों से बिना किसी अवरोध के सर्दी, गर्मी और बरसात ,हर मौसम में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। यह सेवा स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय के मरीजों-तीमारदारों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों तक निरंतर पहुँच रही है। इस पुनीत कार्य से न केवल भूखे पेटों को सहारा मिल रहा है बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी जा रहा है।

संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन और वरिष्ठ समाजसेवी निज़ाम खान के मार्गदर्शन में यह अभियान प्रत्येक गुरुवार को संचालित होता है। निज़ाम खान का कहना है कि यह कार्य पूरी तरह जन सहयोग से संचालित है। सहयोगकर्ताओं की मदद से शुद्ध, पौष्टिक और गुणवत्ता वाला ताजा भोजन तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाता है। इस बार भोजन में अरहर की दाल, मौसमी सब्जी, रोटी और चावल शामिल रहे। हालांकि बीते तीन गुरुवार को कतिपय कारणों से यह सेवा स्थगित रही थी, लेकिन अब इसे पुनः निरंतर जारी कर दिया गया है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सीनियर टिकट निरीक्षक शिवचरण ने जरूरतमंदों को भोजन की थाली देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। संघ ने इस सप्ताह मेडिकल कॉलेज परिसर में 312 और रेलवे स्टेशन पर 190 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। कुल 502 जरूरतमंदों के हाथों में थाली पहुँचते ही उनके चेहरों पर सुकून और संतोष की झलक दिखी। समाजसेवा के इस अनूठे प्रयास से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जा रहा है। कार्यकर्ताओं की लगन और समर्पण निश्चित ही उन सभी के लिए प्रेरणादायी है जो समाजहित में कुछ करना चाहते हैं। निःस्वार्थ भाव से की जा रही इस सेवा से जहाँ जरूरतमंदों का पेट भर रहा है वहीं सहयोगकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ रहा है।इस मौके पर नफीसा बानो, हाजी मुहम्मद मुजतबा, राशिद खान,राशिद वर्दी टेलर,सरदार गुरुप्रीत सिंह,आसिफ ,बैजनाथ प्रजापती,माता प्रसाद जायसवाल इत्यादि का भोजन वितरण कार्यक्रम में महत्पूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!