देशयू पीलोकल न्यूज़
आपरेशन के लिए आशा बहू के माध्यम से डॉक्टर ने मांगा दस हजार रुपए l

बिग ब्रेकिंग
लंभुआ/सुल्तानपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ का मामला
नसबंदी ऑपरेशन कराने आई महिला से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में आशा बहू ने डॉक्टर को देने के लिए मांगा दस हजार रुपए, महिला के पास मौजूद थे एक हजार जिसको लेने के बाद बाकी पैसे न पाने से झल्लाए डॉक्टर ने आपरेशन के दौरान निकाल दिया महिला का गर्भाशय। महिला के ससुर ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र लगाई न्याय की गुहार। शाहपुर हरिवंश गांव की आशा बहू समेत सीएचसी लंभुआ के डॉक्टर पर आरोप।




