सुलतानपुर जगमग हुआ दुर्गापूजा से पहले पालिका ने दी रोशनी की सौगात l

सुलतानपुर।
दुर्गापूजा के पूर्व नगर को भव्य व दिव्य रूप देने की तैयारी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में रविवार को पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने प्रयागराज मार्ग स्थित नवजीवन हास्पिटल से पयागीपुर चौराहे तक बने डिवाइडर पर 47 आक्टागोनल पोल और दोनों ओर लगीं 120 वाट की आधुनिक एलईडी लाइटें जनता को समर्पित कीं। हर पोल को एलईडी तिरंगा स्ट्रिप लाइटों से सजाकर मार्ग को झिलमिलाते रूप में बदल दिया गया।

पूजन-अर्चन कर लोकार्पण करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा,आगामी दुर्गापूजा-दशहरा मेला को देखते हुए नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और आकर्षक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पहले गोलाघाट से कलेक्ट्रेट व शाहगंज तक तिरंगा स्ट्रिप लाइटें लगाई गई थीं, अब इस श्रृंखला को पयागीपुर तक विस्तार दिया गया है।
वही पालिका अध्यक्ष ने घोषणा की है कि अगले वर्ष तक बस स्टेशन से गभड़िया-अमहट तक पूरे मार्ग पर इसी प्रकार की लाइटें लगाई जाएंगी। वहीं बारिश व विद्युत कटौती से बुझ चुके मार्ग प्रकाश बिंदुओं की मरम्मत भी तेजी से कराई जा रही है।
कार्यक्रम में सभासद अखिलेश मिश्र व गिरीश कुमार मिश्र ने संयोजक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रामशब्द मिश्र, सभासद दिनेश चौरसिया, मनीष जायसवाल, सुधीर तिवारी, भैयादीप सिंह, सन्दीप गुप्ता, अफजल अंसारी, मंगरू प्रसाद प्रजापति, विजय कुमार जायसवाल, अरविन्द यादव, मोहम्मद जाहिद उर्फ गुड्डू, अरशद हबीब, मोहम्मद अहमद भाई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। वहीपालिका कर्मियों में सुनील श्रीवास्तव, हनुमान सिंह, अजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।




