बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रोशन

सुल्तानपुर
69 वीं प्रदेश स्तरीय बालिका विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता।
के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही 24 से 26 सितम्बर विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बालिका अंडर 19 सीनियर 45-48 भार वर्ग अणिमा सिंह ने क्वाटर में मीनाक्षी रानी मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल का मुकाबला सहारनपुर से आरजू को हराकर फाइनल में पहुंची।
फाइनल का मुकाबला अंजली गोरखपुर से हुआ। जिसमें रजत पदक से संतोख करना पड़ा। वही अंडर 17 जूनियर 44-46 भार वर्ग में रिया शुक्ला ने अपूर्वा अग्रवाल कानपुर से मुकाबला किया जिसमें रिया ने जीत हासिल करके क्वार्टर में पहुंची क्वाटर का मुकाबला नील कमल सहारनपुर से हुआ जिसमें कांस्य पदक वही बालक वर्ग नितिन पाल कांस्य पदक, अनन्त सिंह कांस्य पदक प्राप्त किए। बॉक्सिंग टीम कोच व सचिव बॉक्सर विजय यादव ने यह जानकारी दी।
इसी लगन और जज्बे को देखते जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह और ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे उपाध्यक्ष संदीप सिंह (हैलो चैंप), गिरीश मिश्रा, प्रवक्ता डी एस पाण्डेय, प्रदीप यादव,अश्वनी शर्मा, संघ और साथ में क्रीड़ा सचिव कुंवर दिलीप सिंह, प्रवक्ता राजेश कनौजिया,वॉलीबॉल संघ सचिव एस एन सिंह,कबड्डी संघ सचिव महेश यादव,और सभी सदस्य एवं खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।




