मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
ग्राम सभा ग़ालिब शहीद प्रधान के भतीजे इमरान का एक्सीडेंट में हुई मौत।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
नगर कोतवाली क्षेत्र के पांचोंपीरन कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ग्राम सभा ग़ालिब शहीद प्रधान के भतीजे इमरान के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगे।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।




