देशमुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़

नवागत जिला जज सुनील कुमार के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर में चला साफ-सफाई अभियान

सुलतानपुर।

नवागत जिला जज सुनील कुमार के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर में चला साफ-सफाई अभियान। जगमगा उठा जिला न्यायालय परिसर व अधिवक्ताओ का चैम्बर। बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने जिला जज से साफ-सफाई व अन्य कार्यों को लेकर रखी थी बात,जिला जज ने दिया था सकारात्मक आश्वासन। जिला जज के निर्देश का दिखा असर

 

न्यायालय व अधिवक्ता चैम्बर परिसर साफ-सुथरा रखने के प्रति बार व बेंच की दिखी सराहनीय पहल। आज रविवार को चला साफ-सफाई अभियान। साफ-सफाई के प्रति बार-बेंच की सक्रियता देखकर अधिवक्ताओ ने जमकर की सराहना। महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने कहा न्यायालय व अधिवक्ता चैम्बर को साफ-सुथरा रखना हम सबका दायित्व

 

जिला जज के जरिये अधिवक्ताओं के चैम्बर व परिसर की साफ-सफाई को लेकर गम्भीर दिखने पर व्यक्त किया आभार। बार अध्यक्ष-महासचिव ने अधिवक्ता हित मे हर सम्भव कार्य करने व लगातार प्रयासरत रहने का दिलाया विश्वास। नवागत जिला जज से अधिवक्ता हित व निष्पक्ष न्यायिक कार्य प्रणाली को लेकर हर सम्भव प्रयास करने की जताई उम्मीद

 

अंकुश यादव

(मीडिया प्रभारी)

बार एसोसिएशन-सुलतानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!