IPS Y Puran Kumar: सुसाइड नोट और FIR में है नाम, इधर लंबी छुट्टी पर भेज दिए गए DGP साहब.

IPS Y Puran Kumar News: बीते 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं उनके पास से जो सुसाइट नोट मिले थे, उसमें 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे. इन सभी पर पूरन कुमार ने उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे
चंडीगढ़ः आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. हालांकि इस बीच हरियाणा के डीजीपी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. पूरन कुमार के परिवार की तरफ से डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है और अब हर किसी की नजर इस सुसाइड केस पर है. आईपीएस वाई पूरन कुमार ने भी अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम लिखा था. हालांकि इन सभी के बीच डीजीपी शत्रुजीत को हरियाणा सरकार ने एक लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. बीते 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी कर ली थी.
सुसाइड नोट में सबसे अधिक आरोप डीजीपी पर
वहीं उनके पास से जो सुसाइट नोट मिले थे, उसमें 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे. इन सभी पर पूरन कुमार ने उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे और सबसे अधिक आरोप हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी पर हैं. वाई पूरन कुमार साल 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे.
अभी तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम
मामले की जांच के लिए विशेष जाँच दल (एसआईटी) की एक टीम 11.10.25 से रोहतक में है. रोहतक में आगे की जाँच की गई. पत्र भेजने के बाद, मामले की जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार को धारा 94BNSS के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं. मामले से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के साथ ही अग्रेषित पत्रों को एफएसएल को भेज दिया गया है. एफआईआर 156/25, पुलिस थाना 11 की जाँच को आगे बढ़ाते हुए, शिकायतकर्ता को एक औपचारिक अनुरोध पत्र भेजा गया जिसमें अनुरोध किया गया कि वह शव की पहचान के लिए आगे आएँ ताकि शव का जल्द से जल्द पीएमई कराया जा सके, जो एसएसपी/यूटी द्वारा शीघ्र जाँच के लिए आवश्यक है.




