दिल्ली एनसीआरदुनियादेशबिहारमुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़

बिहार इस बार NDA को देगा अब तक का सबसे बड़ा जनादेश’, समस्तीपुर में बोले PM मोदी।

Bihar Election News Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के कारण ही आज मेरे जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. वह समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे और भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस बीच, महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पटना में तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणा की।

बीजेपी को फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहिए- तेजस्वी

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आपने जो बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है उस पर सत्ता पक्ष के लोग सवाल उठा रहे हैं. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हम झूठ नहीं बोलते हैं. अमित शाह ने कहा है कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लगेगी, क्योंकि यहां भूमि ज्यादा नहीं है. उनको फैक्ट्री गुजरात में चाहिए और विक्ट्री बिहार में चाहिए, ये नहीं चलेगा।

बिहार को अब ‘लालटेन’ की कोई जरूरत नहीं- PM मोदी

समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘जब इतनी रोशनी है, तो क्या हमें अब भी लालटेन की आवश्यकता है?’ यह राजद के चुनाव चिन्ह पर उनका सीधा कटाक्ष था।

एनडीए सरकार जीविका दीदीयों को और प्रोत्साहन देगी- PM मोदी

पीएम मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘इस समय बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी बहुत प्रशंसा हो रही है. बिहार की एक करोड़ 20 लाख बहनों को रोजगार के लिए हर एक बहन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की मदद भेजी गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार की लाखों बहनों को रोजगार बढ़ाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

राजद और कांग्रेस वाले छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी दे रहे- PM मोदी

पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जमीन पर महागठबंधन वालों का प्रचार सुनों तो जंगलराज की याद आने लगती है. राजद और कांग्रेस वाले अभी से छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी देने लगे हैं. आरजेडी और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है. इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस का विकास से छत्तीस का आंकड़ा है. जहां आरजेडी जैसा दल हो वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती. आरजेडी के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण… एक उद्योग के रूप में फले-फूले. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया।

हमने जो मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है. पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए. बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं।

एनडीए राज में कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा पैसा बिहार को मिल रहा- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।

इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो. आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा. एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन… इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृद्धि के भी माध्यम हैं।

महागठबंधन वाले जननायक उपाधि की चोरी करने में जुटे- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।

हमने गरीबों और दलितों के हितों को प्राथमिकता दी- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. भाजपा और एनडीए सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।

कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आजाद भारत में सामाजिक न्याय लाने में, गरीबों और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमिका बहुत बड़ी रही है. उन्होंने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला. ये हमारे लिए सम्मान की बात है. हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है. वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं।

कर्पूरी ठाकुर की वजह से मेरे जैसे पिछड़े इस मंच पर खड़े हैं- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का दिन मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धापूर्वक नमन करने का अवसर मिला. ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं।

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।

जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है. फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।

बिहार में विकास के लिए करें एनडीए का समर्थन- CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान के तहत समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. राज्य सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए, नीतीश ने मतदाताओं से बिहार में निरंतर प्रगति और स्थिरता के लिए एनडीए का समर्थन करने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने किया बिहार चुनाव प्रचार का आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से बिहार चुनाव के लिए बीजेपी और एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!