मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
अज्ञात वाहन ने बाईक सवार दरोगा को मारी टक्कर

प्रतापगढ़।
मेडिकल कॉलेज बाईपास से जा रहे दरोगा की बाईक को टक्कर मार दी हादसे में दरोगा के सर का हिस्सा हुआ अलग बुरी तरह जख्मी दरोगा महानंद तिवारी की मौके पर हुई मौत लगभग 8.30 के पास सराय बीरभद्र गांव के पास हुआ हादसा बाइक नंबर से दरोगा महोबा जिले के निवासी लग रहे हैं तैनाती स्थल अन्य डिटेल फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं मौके पर पहुंची अंतू थाना की पुलिस, घटना की जांच में जुटी।




