केकड़ी भारत विकास परिषद शाखा कला एवं अभिरुचि 18 से 26 मई तक समर कैंप का आयोजन

न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ दीपक कुमार शर्मा केकड़ी भारत विकास परिषद शाखा कला एवं अभिरुचि 18 से 26 मई तक समर कैंप का आयोजन कर रही है इस कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारना तथा उनकी रुचियों को विकसित करना है कैंप का शुभारंभ शाखा प्रांतीय अधिकारी आनंद सिंह, प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेश गाबा, जिला समवयक अमित चौकड़ीवाल,अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौड़ एवं सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया,महिला प्रकल प्रभारी रेखा मंत्री, सयोजिका अंजू विजयवर्गीय, , प्रांतीय प्रभारी, सर्वेश विजय, कैलाश जैन, दिनेश वैष्णव, शाखा प्रभारी नरेश विजयवर्गीय, के मार्गदर्शन में किया गया। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं प्रशिक्षक निलेश नामा जूडो कराटे, प्रशिक्षक भावना पोपटानी, कुकिंग, प्रशिक्षक सलोनी विजय,ड्राइंग जूनियर, प्रशिक्षक जिया पांचाल मेहंदी , प्रशिक्षक डॉ आजाद इंग्लिश स्पीकिंग, प्रशिक्षक जी. एल. कुमावत, कर्सिव राइटिंग, प्रशिक्षक, सचिन शर्मा, डांस सीनियर, प्रशिक्षक, राधा माहेश्वरी,शिव तांडव स्तोत्रम, प्रशिक्षक,रूपालीशर्मा,साज-श्रृंगार, प्रशिक्षक, योगिता वासवानी,ढोलक, प्रशिक्षक रुचिका शर्मा, डांस जूनियर, प्रशिक्षक, गरिमा सोनी,सिलाई, प्रशिक्षक, ड्राइंग जूनियर, प्रशिक्षक गौरव पोपटानी,आर्ट एंड क्राफ्ट, निम्न गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम स्थल पटेल आदर्श विद्या निकेतन सापन्दा रोड केकड़ी इन गतिविधियों में बच्चों की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी जा रही है। परिषद का यह प्रयास प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में सराहनीय कदम रहे


