मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़

बोल बम के लिए निकला कांवड़ियों का परिवार,चन्द घण्टे बाद चोरों ने लॉकर तोड़ करीब 10 लाख का माल किया पार l

*बड़ी मशक्कत से एक हफ्ते बाद दर्ज हुआ मुकदमा*

*पुलिस की गश्त थमने पर चोर उठा रहे फायदा,पूर्व में मंजू गुप्ता के घर भी हुई है चोरी, नही हुआ खुलासा!*
(सुल्तानपुर) बोल बम के लिए निकला जत्था उधर टूट गया अलमारी का लॉकर,दो घरों से करीब दस लाख की नगदी और गहने हुए चोरी।दर्शन कर लौटा कांवड़ियों का परिवार लौटा तो उसे मुकदमा दर्ज करने के लिए खूब दौड़ाया गया ।इस बीच अव्वल दर्जे की शास्त्रीनगर पुलिस न ही माल बरामद कर पाई और ना ही किसी चोर को पकड़ सकी।

चोरी का बड़ा मामला
खैराबाद के आज़ाद नगर निवासी मनोज गुप्ता,विनोद गुप्ता सुतगण लल्लू गुप्ता ने बताया कि 13 जुलाई की शाम करीब7 बजे उनके परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य बोल बम के लिए
काशी विश्वनाथ दर्शन करने गए गये थे ।उसी रात चंद घण्टे बाद प्रार्थीगण के घर में चोरो ने दो आलमारी से लाकर को तोडकर सारे गहने व नकदी (जिसमे 3 मंगलसूत्र 4 सोने की चेन, 1 जोडी झुमका 1 झाला, 12 जोडी
पायल 6 जोडी बिछिया, 5 अगूठी, 4 लाकेट, 2 नथिया ,1 1कान का सहारा, 4 लाख नकद, 1 सुई धागा सम्मिलित है) चुरा ले गये ।इस सम्बंध में अगले दिन 14 जुलाई को पुलिस चौकी शास्त्रीनगर में प्रार्थीगण ने दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है।पीड़ित की दरख़्वास्त पर नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ 21 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत हो गया है
————-
*मंजू गुप्ता के यहाँ भी चोरों ने उड़ाए थे 5 लाख के गहने, मामला ठंडे बस्ते में!*

*गश्ती पुलिस ग़ायब होने से पूर्व में भी घटी है चोरी की कई वारदात*
———–
(सुल्तानपुर)
शास्त्रीनगर पुलिस चौकी अंतर्गत कृष्णा नगर मोहल्ले में लाखों बीते नौ जनवरी को लाखों के गहने और नगदी की चोरी के मामले जांच और कार्रवाई शून्य रही।न माल मिला न चोर पकड़े गए।गश्ती थमने के कारण अब चोर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी से भी नहा डर रहे।कृष्णानगर निवासिनी पीड़िता मंजू गुप्ता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
ने बताया कि बीते 09 जनवरी को भोर में ताला तोडकर घुसे और घर से लगभग 20,000/- रुपये नगदी, चार सोने की चैन, मंगल सूत्र , चॉदी का पायल, झुमका, बिछिया पाँच जोडा, सोने की बाली चार जोडा, सोने का टप्स एक जोडा, एक जोडा झाला, चाँदी का दो सिक्का चुरा लिया।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात में पुलिस की गश्त नही होती जिससे बदमाशों को चोरी की घटना को अंजाम देने में आसानी हो जाती है।शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर स्थित कई दुकानों के ताले टूट चुके हैं जो पुलिसिंग पर सवाल खड़े करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!