चित्रकूट में पूर्व विधायक की पिस्टल से चली गोली,नौकरानी की मौत l
लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर लगी गोली; नवंबर में होनी थी नौकरानी की शादी l


मां के साथ पूर्व विधायक के घर में काम करती थी
यूपी के जिला चित्रकूट के थाना कोतवाली कर्वी के कटरा गुदर निवासी अर्जुन निषाद की पूर्व में मौत हो चुकी है। अर्जुन की विधवा पत्नी सुदिया कई सालों से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ करने का काम कर रही थीं।
उनकी 24 साल की बेटी सुमन भी अक्सर अपनी मां के साथ विधायक के घर कामों में हाथ बंटाने जाती थी। पूर्व विधायक का घर मध्य प्रदेश के थाना चित्रकूट के नयागांव में है। पूर्व विधायक के घर से सुमन के घर की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। सुमन की नवंबर में शादी होनी थी।
मेरी कोई बेटी नहीं है, मैं ही इसकी शादी करूंगा।
सुमन निषाद की मां सुदिया ने बताया, मंगलवार शाम 7 बजे सब लोग खाना खाने के बाद बैठे थे। तभी सुमन बाथरूम जाने के बहाने ऊपर चली गई। वहां उसने कमरे से पिस्टल उठा ली। फिर बाथरूम में जाकर उसने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने पूर्व विधायक के घर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।सुमन की शादी के लिए पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने पूरा सामान खरीद लिया था। जेवर भी बनवा दिए थे। तिलक के लिए भी उन्होंने रुपए की मदद की थी। वे अक्सर कहते थे, मेरी कोई बेटी नहीं है, मैं ही इसकी शादी करूंगा। मौके से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट वारदात के बाद विधायक के परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।ये कांग्रेस नेता नीलांशु चतुर्वेदी हैं। सुमन की मां के मुताबिक, वे लड़की को अपनी बेटी जैसी मानते थे।चित्रकूट थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया, लड़की सुमन ने लाइसेंसी असलहे से सुसाइड किया है। मामले की जांच जारी है। उसकी मां की ओर से आत्महत्या की तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम बुधवार को होगा, तभी पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
*कौन हैं नीलांशु चतुर्वेदी, जानिए…*
नीलांशु चतुर्वेदी ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से 2017 के उपचुनाव और 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। 2023 में वह बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार से चुनाव हार गए थे। वह मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट के रहने वाले हैं। उन्होंने 2005 में चित्रकूट के एमजीसीजीवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।




