महिन्द्रा सोलराइज के चैनल पार्टनर यूरोटेक इण्टरप्राइजेज का उद्घाटन हुआ
नगर के गभरिया चौकी के निकट मुख्य अतिथि दीपांशू बाजपेई के हाथों हुआ उद्घाटन

(सुल्तानपुर) आज गुरूवार को महिन्द्रा सोलराइज के चैनल पार्टनर यूरोटेक इण्टरप्राइजेज का उद्घाटन हुआ। नगर के गभरिया चौकी के निकट आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपांशू बाजपेई, एरिया सेल्स मैनेजर, महिन्द्रा सोल्राइज (यू०पी०) के हाथों हुआ।मुख्य अतिथि दीपांशु द्वारा अपने अभिभाषण में कहा गया कि पी०एम०सूर्य घर योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा तीन किलोवाट सोलर पर 1,08,000/- तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। और उन्होंने बताया कि तीन किलोवाट में लगभग एक साल में 5000 यूनिट बिजली का उत्पादन महिन्द्रा सोलराइज में हो जाता है। महिन्द्रा सोलराइज के पैनेल पर 30 साल की परफॉर्मेस वारन्टी दी जाती है।श्री बाजपेई ने बताया कि महिन्द्रा सोलराइज सेल के बाद सर्विस पर अत्यधिक ध्यान देती है। उसके पश्चात यूरोटेक इण्टर प्राइजेज के प्रबन्धक विनोद कुमार मिश्रा ने अपने अभिवादन में कहा कि वर्ष 24-25 की यू०पी० में महिन्द्रा सोलराइज की सेल में यूरोटेक इण्टरप्राजेज, रायबरेली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अब यूरोटेक इण्टरप्राइजेज, सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में भी अपनी ब्रान्च खोलकर लोगो को महिन्द्रा सोलराइज के उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट एवं सेवाएं देने की कोशिस करेगा जिससे लोगों को बिजली के बिल में राहत मिल सके और आये हुए अतिथियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार श्रीवास्तव, करनदीप सिंह मोगां, ओम मिश्रा, दीपक, आर्यन, पंकज, सुनील इत्यादि लोग उपस्थित रहे।