सुल्तानपुर के वाहन चालकों के लिए भी आसान हुई चालान जमा करने की राह l
यातायात निदेशालय ने दी सुविधा,घर बैठे जमा करें चालान l

सुल्तानपुर
जिन वाहनों के विरूद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ई-चालान जारी किए गये थे और वे वर्तमान में रेगुलर कोर्ट अथवा वर्चुअल कोर्ट में विचाराधीन (Pending at Court) हैं, अब ऐसे चालानों का भुगतान “Pay Now” विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली द्वारा सुगमता से किया जा सकता है।
पूर्व में यह देखा गया था कि जब चालान की स्थिति ‘विचाराधीन न्यायालय’ हो जाती थी, तब उसका भुगतान संबंधित पोर्टल पर संभव नहीं होता था। इससे निम्नलिखित प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी:
A वाहन का नामांतरण (Transfer of Ownership)
परमिट का नवीनीकरण
<span;>> फिटनेस प्रमाण पत्र का निर्गमन
वाहन बिकी-पंजीकरण प्रक्रिया
<span;>> बीमा दावों की स्वीकृति आदि
इन समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकी प्रणाली में आवश्यक सुधार किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप अब न्यायालय में लंबित चालानों का भी “Pay Now” विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान संभव हो गया है।
ऑनलाइन चालान भुगतान की प्रक्रिया
————-
भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय की वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं उसके बाद “Check Challan Status” विकल्प चुनें फिर वाहन नंबर चालान नंबर दर्ज करें,फिर चालान विवरण में “Pay Now” विकल्प पर क्लिक करें ,उसके बाद ऑनलाइन भुगतान गेट वे से चालान की राशि का भुगतान करें,फिर भुगतान के पश्चात रसीद डाउनलोड कर लें।
*महत्वपूर्ण सूचना*
चालान का भुगतान, न्यायालय में चालान के विचाराधीन रहते हुए भी किया जा सकता है।
भुगतान की स्थिति अपडेट होने के बाद, वाहन स्वामी अपने लंबित परिवहन संबंधी कार्य जैसे नामांतरण, नवीनीकरण, परमिट इत्यादि पुनः प्रारंभ कर सकते है।
यह सुविधा पूर्णतः सरकारी, सुरक्षित एवं पारदर्शी पोर्टल आधारित है।
*अपील*
सभी वाहन स्वामियों से उत्तर प्रदेश यातायात विभाग की ओर से अनुरोध है कि वे अपने लंबित चालानों का शीघ्र भुगतान करें एवं यातायात विभाग की आवश्यक सेवाओं का निर्वाध लाभ प्राप्त करें।
किसी प्रकार की सहायता या शिकायत के लिए नीचे दिये ट्रैफिक कंट्रोल रूम अथवा विभागीय वेबसाइट से संपर्क करें।
Mobile No. 9454402555
Toll Free: 1800-180-1490
Email: dirtraffic@nic.in
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” “स्मार्ट नागरिक बनें, स्मार्ट ट्रैफिक का हिस्सा बनें“