दूध वितरित कर पैदल जाती थी स्कूल, लेट होने पर मास्टर की पड़ती थी डांट l
संदेश फाउण्डेशन" की पहल से छात्रा को दान में मिली साइकिल l

सुल्तानपुर। बहुचर्चित स्यवं सेवी संस्थान “संदेश फाउण्डेशन” के अध्यक्ष एंव संगठन से जुड़े सदस्यों के सहयोग से अमेठी जनपद के मडे़रिका निवासी प्राथमिक विद्यालय की एक बेटी परि वैश्य (11 वर्ष) स्वर्गीय राकेश वैश्य को एक साइकिल भेंट किया गया।संगठन के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि बेटी के विद्यालय पढ़ाते हैं ।अध्यापक दिनेश सिंह यादव से पता चला कि एक छात्रा विद्यालय में अक्सर देर से पहुँचती थी। आर्थिक रूप से कमजोर और सिर से उठ चुके पिता के साये से मरहूम छात्रा को विद्यालय जाने में काफी दिक्कत हो रहीं थी ।वह अक्सर स्कूल लेट पहुँचती थी। इस बात की केस स्टडी पर जैसे पता चली कि हमने संगठन के सदस्यों से अवगत कराया। सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया कि हम सभी लोग अपनी आमदनी से कुछ अंश ऐसे पुनीत कार्यों के लिए जरूर देगे..जहां शिक्षा और चिकित्सा की बात आएगी,क्योंकि शिक्षा ही शोषित, वंचित, पीड़ित दबे-कुचले लोगों का एक अमूल्य धन हैं ।जिसे प्राप्त कर वह एक सभ्य समाज में खुद को स्थापित कर सकता हैं।वहीं संदेश फाउंडेशन लगातार अपने पंख को एक जिले से दूसरे जिले तक फैला रहा हैं ,वो चाहे शिक्षा से जुड़ने की मुहिम हो या चिकित्सा से जरुरतमंदों की पहल पर संगठन अपनी सक्रीय भूमिका निभाता रहता हैं। बेटी को साइकिल की मदद करने में संगठन के साथी सनी यादव रवनिया पूरब, मास्टर दिनेश सिंह यादव, मनीष यादव, समाजसेवी राकेश वर्मा, मास्टर सुरेन्द्र यादव, फौजी अजीत यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव बाराताली, रामकुमार यादव, श्रीश्याम यादव, समाजसेवी सुरेश यादव ने सहयोग किया और बेटी के परिजनों से मुलाकात करने वाले साथी उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा,अजीत यादव, प्रमोद यादव,अनुज यादव जगदीशपुर, अंशुमान यादव लोग मौजूद रहे।



