मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश l

(सुल्तानपुर) आज जिला अस्पताल ब्लड बैंक सुल्तानपुर मे कस्तूरबा सेवा संस्थान लखनऊ नाका सुल्तानपुर के पदाधिकारी देवेश कुमार यादव एडवोकेट ने रक्तदान कर मानवतावाद का सन्देश दिया तथा कहा के रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं है ।इस अवसर पर उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में रक्तदान करने का अनुरोध किया।




