यू पीलोकल न्यूज़
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत l

*शव के पास बिलखती रही माँ*
——————
/सुल्तानपुर/ट्रेन की चपेट में आने से आशुतोष पाण्डेय (उम्र 18) नामक युवक की मौत हो गयी।
नगर के पयागीपुर क्षेत्र स्थित हनुमान नगर
का निवासी युवक किन परिस्थितियों में ट्रैक पर पहुँचा-यह कोई बता न सका।बताया जाता है कि पिता सत्य प्रिय पाण्डेय जूनियर हाई स्कूल में टीचर हैं।माता आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।मौके पर रेलवे और नागरिक पुलिस मौजूद है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को हादसे की सूचना फोन पर देकर मदद माँगी है।वहीं परिजनों ने नागरिक पुलिस के घण्टो देरी से पहुँचने पर नाराजगी जताई।




