बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ l
क्रासर- बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ l

समाज का सजग प्रहरी है अधिवक्ता: जस्टिस बीआर सिंह
क्रासर-
बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सुलतानपुर। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व अभिनन्दन समारोह शनिवार को भारत रत्न पं.अटल बिहारी वाजपेयी अधिवक्ता सभागार, खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए हाईकोर्ट जस्टिस बीआर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवक्ता,समाज का सजग प्रहरी है। इस दौरान कई विशिष्ट अतिथि व सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
शनिवार को आयोजित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद दूबे व मंच का संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर सिंह शामिल हुए,जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव दिनेश कुमार दूबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्वर सिंह,उपाध्यक्ष प्रणव कुमार द्विवेदी,ट्रेजरार वीरेंद्र प्रताप यादव, सहसचिव प्रशासन पुष्पलता मौर्या, सहसचिव खुर्शीद क्लब अनिल कुमार मिश्र, सहसचिव पुस्तकालय विजय कुमार पांडेय एवं कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश मिश्र, मनीष कुमार तिवारी, अशोक सिंह बिसेन, राजेश कुमार शुक्ल, रेखा गुप्ता, कुलदीप पाठक,ज्ञानेश्वर द्विवेदी समेत अन्य को पद व दायित्वों को भलीभांति निभाने व अधिवक्ता व न्यायहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान अधिवक्ता को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए उनकी भूमिका को समाज एवं न्याय व्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल,बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान सदस्य जय नारायण पाण्डेय,पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य प्रशान्त सिंह अटल,अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ के चेयरमैन एस.चन्द्रा, महासचिव ललित किशोर तिवारी ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष व महासचिव ने इस दौरान अधिवक्ताओ के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए संकल्प दोहराया।
समारोह में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और एक-दूसरे को बधाई दिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रधान न्यायाधीश हीरालाल यादव,सीजेएम नवनीत सिंह समेत अन्य न्यायिक अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र बहादुर सिंह,पं महेंद्र प्रसाद शर्मा,बृजेश पांडेय,मो अनवर,प्रणव ओझा, राजेश कुमार द्विवेदी,अजय कुमार शर्मा,इंदल यादव,सुरेंद्र कपूर समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।




