हुनर को तराशने में संदेश फाउण्डेशन की अनोखी पहल सिलाई मशीन मिलने से अनाथ बिटिया को मिला सहारा l

सुल्तानपुर। संदेश फाउण्डेशन संगठन के सहयोग से असहाय और अनाथ बेटी को दिलाई गयी सिलाई मशीन , बेटी के माता एंव पिता दोनों इस दुनिया में नहीं हैं।ऐसे में जब इस बात की जानकारी संगठन के सदस्यों को हुई तो सदस्यों में बेटी को एक सिलाई मशीन देने का विचार किया ,आप को बताते चले अलीगंज बाजार स्थित ग्राम ऊचगांव की रीता यादव के पिता स्वर्गीय रामराज यादव का निधन हो चुका हैं। ऐसे में पारिवारिक स्थिति बेहद खराब हैं। संदेश फाउण्डेशन संगठन के सदस्यों ने बेटी की शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहयोग की बात कहीं हैं। रीता यादव चार बहन हैं।दो बहनों की शादी हो गई है, दो बहनों की शादी होना है। रीता बहनों में सबसे छोटी है,तो ऐसे में बिना माता पिता एंव भाई के परिवार की जिम्मेदारी का बोझ बहनों के ही सर पर हैं।यदि इसीतरह सामाजिक लोग सहयोग करते रहें तो परिवार को जरूर कुछ आत्मबल मिलेगा।समाजसेवी सुरेश यादव देवलपुर ने सिलाई मशीन के लिए आर्थिक सहयोग दिया।और संदेश फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में बेटी रीता के घर पहुंच कर एक हाथ की सिलाई मशीन और दिवाल घड़ी भेंट किया गया। साथ में रहे भावी जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी डाॅक्टर सुरेश यादव ने इनकी आर्थिक स्थिति देखकर कहा क्षेत्रिय विधायक मोहम्मद ताहिर खां से बात करके कुछ आर्थिक सहयोग करायेंगे, समाजसेवी मास्टर दिनेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष समाजसेवी बृजेश वर्मा,स्थानीय अरविंद यादव, राहुल यादव आदि लोगों के मौजूदगी में दिया गया।




